मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) इस साल एक ही बार होगी। कयास लगाए जा रहे थे कि जेईई की तरह नीट में भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) इस साल छात्रों को एक से ज्यादा मौके दे सकती हैै। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित हुई बैठक में नीट के संबंध में कई निर्णय लिए गए। सूत्रों के अनुसार बैैठक में परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित करने पर भी सहमति बनी। परीक्षा तारीख की आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह की जाएगी। जानकारी के अनुसार इस साल परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी। यानी एक बार मौका मिलने के अलावा छात्रों को पेन-पेपर मोड में परीक्षा देनी होगी। अगले साल से नीट परीक्षा, जेईई की तरह पूरी तरह कम्प्यूटर बेस्ड होगी।